Kitchen tips and tricks in Hindi: मटर छिलने की इस अनोखी ट्रिक से एक ही झटके में छिल जाएगी 10 किलो मटर सर्दियों में लोग मटर खाना तो बहुत पसंद करते हैं लेकिन इसे छिलने में सभी को आलस आता है क्योंकि इसमें मेहनत बहुत ज्यादा लगती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे आपकी 10 किलो मटर भी चुटकियों में छील जाएगी और आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। ये ट्रिक आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है।
Kitchen tips and tricks in Hindi मे सबसे पहले
Kitchen tips and tricks in Hindi: आपको सबसे पहले एक बर्तन लेना है और इसमें मटर को डालकर अच्छे से धो लेना है। फिर आपको एक बर्तन में पानी लेना है और इसमें थोड़ा सा नमक डालना है इसके बाद आपको इसमें मटर डालना है फिर इसको गैस पर चढ़ा देना है उसके बाद इसको तब तक गर्म करना है जब तक मटर नरम ना हो जायें।
अब गिलास से छिले मटर
मटर जब मुलायम हो जायेगा तो आपको इसे थाली में निकालना है थोड़ा ठंडा होते ही पानी पिने वाले गिलास को पीने वाले साइड से मटर के ऊपर रख देना है और उसे दबाकर गिलास को लगातार घसीटना है जिससे मटर छील कर तुरंत ही बाहर आ जायेंगे और आप आसानी से बहुत ही कम समय में 10 किलो मटर छील सकते हैं।
इसी तरह Kitchen tips and tricks in Hindi की लेटेस्ट की न्यूज हिन्दी पाने के लिए https://vyapartalks.com/ पर जाए जाए।